केन्द्र की मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी


रिपोर्टः संजय जोशी
रानीखेत : केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दूसरे वर्ष में प्रवेश किया और सरकार का यह साल उपलब्धियों से भरा रहा जिस पर भाजपा  कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  बधाई दी।  भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र जसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पर जनता का अटूट विश्वास है। विगत 1 वर्षों में मोदी जी ने ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा एवं देश के लोकतंत्र को एक नई दिशा दी । उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल पास हुआ ,
अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख का विकास हो रहा है ।
आतंकियों नक्सलियों पर लगातार हो रहा बार नक्सल प्रभावित राज्यों में नक्सली घटनाओं और उग्रवाद गतिविधियों में 43 परसेंट कमी आई है। 
गांव में पीने का शुद्ध पानी पीने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया गया ।
सेना में सीडीएस के पद का सृजन किया गया तथा
आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी ।
सूक्ष्म  लघु एवं मध्यम उद्योगों एमएसएमई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है ।प्रवासी मजदूरों के सशक्तिकरण के लिए  मोदी सरकार ने आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को अगले 2 महीने तक प्रति व्यक्ति 5  किलो चावल/ गेहूं और 1kg चना प्रति परिवार देने की बात कही है। श्री जसवाल ने कहा कि
वर्तमान में विश्व वैश्विक महामारी Covid  19 से ग्रसित है  संपूर्ण विश्व महामारी को झेल रहा है। विश्व के अन्य राष्ट्रों के मुकाबले  भारतवर्ष  में  रिकवरी रेट  काफी अच्छा है  । जनता मोदी जी एवं सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों का पालन कर पूर्ण सहयोग कर रही है।
भारत राष्ट्र की मोदी सरकार इस वैश्विक महामारी से  करोना वॉरियर्स एवं जनता के सहयोग से मुकाबला कर रही हैं ।  उन्होंने कहा हमें अपनी सुरक्षा हेतु अपनी Immunity बढ़ानी होगी ,मास्क लगाना होगा ,सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करना होगा तभी हम इस महामारी से जीत पाने में सफल होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव