प्रदेश में 2016-17 से पीसीएस के पद ना निकाले जाने को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


रिपोर्टः ज्योति डोभाल
देहरादून: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने प्रदेश में 2016-17 से PCS के पदों की विज्ञप्ति न निकाले जाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री  को पत्र लिखा है।
उपाध्याय ने अपने पत्र में कहा है कि आज जब वे विभिन्न विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों आदि से बात कर रहे थे तो उनको यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 2016-17 से PCS पदों की विज्ञप्ति ही नहीं निकली है, नियुक्तियां तो क्या होनी हैं? इससे 2015-16 से PCS अधिकारी बनने के लिये तैय्यारी कर रहे अभ्यर्थियों का भविष्य ख़तरे में पड़ गया है ၊उनके PCS अधिकारी बनने के सपनों पर कुठाराघात हो गया है।
उपाध्याय ने यथाशीघ्र पद विज्ञापित करने का आग्रह  राज्यपाल, मुख्यमंत्री  तथा राज्य के सेवा आयोग से किया है।
उपाध्याय ने सरकार से  माँग की है कि PCS के लिये राज्य का निवासी होना अनिवार्य शर्त होनी चाहिये तथा
एक प्रश्न-पत्र राज्य के इतिहास-भूगोल/राज्य के बारे में अनिवार्य रूप से होना चाहिये/साक्षात्कार में भी राज्य से सम्बन्धित प्रश्नों को अनिवार्य रूप से स्थान देना चाहिये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान