समस्त ग्राम पंचायतो , नगर पंचायत , नगर पालिकाओं के लिए होगी एक-एक प्रभारी शिक्षक की तैनाती : मंगेश घिल्डियाल जिलाधिकारी


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
 नई टिहरी :  जिलाधिकार  मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों व नगर पालिकाओं के लिए 1-1 शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। जिसमे ग्राम पंचायतों को 6-6, नगर पंचायतों व पालिकाओं को 4-4 वार्ड के रूप में बंटा गया है, जिनमे 1-1 शिक्षकों की तैनाती प्रभारी के रूप में की गई है।  जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी शिक्षकों को तत्काल प्रशिक्षण देकर तैनाती के निर्देश दिए हैं।  जिलाधिकारी ने बताया कि तैनात किए जा रहे प्रभारी शिक्षकों को संबंधित गांव/वार्डो में 1 मार्च से अब तक कितने प्रवासी आए हैं, इस संबंध में सूचना एकत्र कर दैनिक रूप से प्रातः 8:00 बजे तक खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी। इसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी इन सूचना को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए प्रातः 10:00 बजे तक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा  प्रभारी शिक्षक ग्राम पंचायत स्तर पर कोरेंटिन किए गए प्रवासियों पर नजर रखेंगे, उनके  भोजन इत्यादि  की गुणवत्ता  एवं  उपलब्धता  के साथ ही आशा व आंगनवाडी कार्यकत्रियों  की  सेंटर पर  विजिट पर का भी अपनी दैनिक रिपोर्ट में जिक्र करेंगे। 

 जिलाधिकारी ने  कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात प्रभारी शिक्षक प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से  8 से 10 सदस्यों  के नाम  लेकर  ग्रुप में साझा करेंगे। ताकि  ग्राम पंचायत स्तर पर  ग्राम निगरानी  समिति का  गठन किया जा सके।  कहा कि समिति में केवल ग्राम पंचायत  के ही सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि  ग्राम पंचायत निगरानी समिति बनाई जाने का उद्देश्य ग्राम प्रधान पर  प्रवासियों  के  क्वॉरेंटाइन अनुपालन जैसे  दबाव को कम करने के साथ ही प्रवासियों से कॉरेन्टीन अनुपालन शतप्रतिशत सुनिश्चित कराए जाने में भी आसानी होगी। 
जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों सोंपे गए दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए है। कहा की किसी भी प्रभारी को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक अध्यापक समाज के निर्माता होते हैं। वह हर स्तर पर चाहे निर्वाचन हो या कोई अन्य अभियान शिक्षक हमेशा अपने दायित्वों का शत प्रतिशत निर्माण करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ये समय ऑनलाइन पढ़ाई का भी है। लेकिन मेन पावर के दृष्टिगत शिक्षकों की तैनाती करना आवश्यक हो जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान