पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कोरोना रिपोर्ट देरी से आने पर प्रशासन से जताई नाराजगी
रिपोर्टः वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी मे बीते पांच दिनों से जनपद में आ रहे प्रवासियों की स्क्रीनिंग के पश्चात संदिग्ध व्यक्तियों के जो सैंपल लिये जा रहे हैं उनकी जांच में हो रही देरी से प्रभावित व्यक्ति एवं उनके परिजन खासे चिंतित है।
आपको बता दें की इस तरह की लेट लतीफी से संदिग्ध व्यक्ति जो आइसोलेट और क्वारेंटीन है, रिपोर्ट आने मे हो रही देरी से मानसिक उत्पीड़ित भी हो रहे है।
पिछले तीन चार दिनों से जनपद उत्तरकाशी मे कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा न होना हालांकि खुशी कि बात है .किंतु वास्तविकता में प्रवासी संदिग्धों की कल तक के बुलेटिन के अनुसार आज छोड़कर 261 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
इस पूरे प्रकरण पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी आश्चर्य व्यक्त कर कहा कि जिस गति से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उंसके परिपेक्ष्य में जांच रिपोर्ट में आ रही देरी चिंताजनक है।
उन्होंने संदिग्धों की स्थिति पर कहा कि सैंपल लेने के बाद आईसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन व्यक्ति रिपोर्ट आने मे हो रही देरी से मानसिक रूप से भी कमजोर हो रहा है, उन्होंने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन से जांच रिपोर्ट में तेजी लाने की मांग की।
उपरोक्त प्रकरण से जनपद में चर्चा गरम है कि आखिर उत्तरकाशी जिले से भेजे जा रहे सैंपल की रिपोर्ट आने मे देरी क्यों हो रही है? जबकि सरकारी दावों के अनुसार जनपद उत्तरकाशी मे कोरोना की रोकथाम के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है।
इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल के क्वारेंटीन वार्ड की स्थिति एवं खाने पीने व साफ सफाई के इन्तेजाम पर प्रशासन से उचित व्यवस्था करने की मांग की।
बताते चले कि जिला अस्पताल मे क्वारंटीन हुए लोगों के खाने में बैंडेड मीलने से सरकारी व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें