रजाखेत मार्केट में सालों से पानी की किल्लत का होगा समाधान : बलवंत रावत जिला पंचायत सदस्य


रिपोर्टः ज्योति डोभाल
रजाखेत (प्रतापनगर ) : प्रतापनगर धारमंडल के रजाखेत मार्केट में सालो से पानी की बड़ी समस्या थी लोगो ने जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत को इस बारे में अवगत करवाया तो बलवंत सिंह रावत ने शीघ्र फोन के माध्यम से तत्काल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश चंद नौटियाल को इस बात से रूबरू करवाया और साथ ही अधिशासी अभियंता को मौके पर आने को कहा ၊अधिशासी अभियंता मौके पर आए और जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत और लोगो से सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए वर्तालाप की और लोगो ने पानी की समस्या को अधिशासी अभियंता के सामने रखा ၊ अधिशासी अभियंता ने लोगो की परेशानी को देखते हुए पूर्ण रूप से भरोसा दिया की पानी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द और शीघ्र किया जायेगा ၊
 अधिशासी अभियंता ने तत्काल जल संस्थान के जेई को आदेश  दिया कि रजाखेत में पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करे। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य व अधिशासी अभियन्ता सतीश चन्द नौटियाल का तहे दिल से धन्यवाद अदा किया ၊
 इस मौके पर महिचन्द सिह, मकान सिह, दिनेश सिह, प्रमोद सिह, सोबत सिह, हरि सिह, रामा चमोली, सोहन सिह पूर्व प्रधान, बबलू प्रधान, विजय सिह आदि लोग मौजूद थे।

शहीद हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोडा में भी पानी की समस्या की शिकायत आई थी, वहां भी मौके पर अधिशासी अभियंता सतीश नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत, तथा नायब तहसीलदार भट्ट जी, पटवारी मदन नेगी, यशपाल सिंह नेगी ने महाविद्यालय अगरोडा में निरीक्षण किया और प्राचार्य से इस संबंध में वार्तालाप की तथा पानी की समस्या के लिए जल संस्थान नई टिहरी को जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत ने टैंकर भेजने का आग्रह किया था जहां शीघ्र ही जल संस्थान द्वारा पानी का टैंकर महाविद्यालय में भेजा गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान