ब्रेकिंग रानीखेत : रानीखेत उपमंडल में निकले चौदह केस पॉजिटिव


रिपोर्टः संजय जोशी
रानीखेत : रानीखेत उपमंडल में निकले 14 पॉजिटिव केस,  आठ  केस  रानीखेत, 6 द्वाराहाटचौखुटिया के


 टीआरएच चिलियानौला  के स्टाफ को किया होम क्वारंटाइन
चिलियानौला में मचा हडकंप

रानीखेत। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत उपमंडल में एक साथ 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 63 हो गई है। चिलियानौला टी आर एच में वेटर का काम करने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है । टीआरएच में 10 लोगों का स्टाफ और छह स्टाफ क्वार्टर हैं। प्रशासन ने  टीआरएच से  जुड़े स्टाफ क्वार्टर के लोगो को होम क्वारंटाइन कर दिया है | पॉजिटिव निकले लोगो को अल्मोड़ा भेज दिया गया | चिलियानौला में लोगो में  दहशत का माहौल है |
रविवार को आए कोरोना बु‌लेटिन में रानीखेत उपमंडल के कुल 14 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इनमें से पॉजिटिव आठ प्रवा‌सी रानीखेत तहसील के हैंजबकि 6 प्रवासी द्वाराहाट और चौखुटिया तहसील के बताए जा रहे हैं।  प्रशासन ने बताया की ये सभी लोग पुणे महाराष्ट्र से लौटे थे| 27 मई को इन्हें संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। छह लोग यहां पार्वती इन स्थित संस्थागत क्वारंटीन से पॉजिटिव निकले हैंजबकि सात लोग यहां चिलियानौला स्थित केएमवीएन के संस्थागत क्वारंटीन से पॉजिटिव आए हैं। केएमवीएन में वेटर का कार्य करने वाला वेटर भी पॉजिटिव  निकल गया | द बताया जा रहा है कि पॉजिटिव वेटर चिलियानौला की बाजार तथा व्यापारियों से नियमित रूप से मिलता था और टीआरएच के लिए सामान की खरीद करने का कार्य भी उसी का था। यहां केएमवीएन के छह स्टाफ क्वार्टर हैंजबकि 10 लोगों का स्टाफ है। नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि टीआरएच चिलियानौला में पॉजिटिव निकले वेटर की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वह किन किन लोगों से मिला हैस्टाफ से मिला है या स्टाफ क्वार्टर में कितने लोगों से मिला है। सभी की पड़ताल चल रही है। वेटर के कोरोना संक्रमित होने से चिलियानौला में लोगो मे हडकंप मचा है |

इन स्थानों से निकले कोरोना पॉजिटिव

बसभीड़ा चौखुटिया,  पिनोली द्वाराहाटईडा बाराखाम द्वाराहाटभतौरा बिंता द्वाराहाटदुधलिया चौखुटिया कोटाड़रानीखेतमहरखोला बिल्लेख रानीखेत, , डोल रानीखेतसखोला रानीखेतबेडगांव रानीखेत, सूरी रानीखेतकोटख्यूशाल रानीखेतटीआरएच चिलियानौला रानीखेत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान