सोशल डिस्टेन्स का उल्लघंन करने पर नौ ब्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
रिपोर्ट : गणेश पुजारा
चम्पावत : लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 09 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही
कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन किया गया है, जिसके अन्तर्गत सभी को सोशल डिस्टेन्सिंग में रहने एवं मास्क को अनिवार्य रूप से धारण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को उक्त आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन करते हुए लॉक डाउन को सफल बनाने हेतु आदेशित किया गया है।
दिनांक 27.05.2020 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा आवश्यक चीजों की खरीददारी हेतु बिना मास्क पहने ही बाजार में घूमते हुए पाये जाने, दुकानदारों द्वारा दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कराये जाने तथा लोगो द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन नही करने पर 09 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 भादवि, 51ख आपदा प्रबन्धन अधिनियम का परिवाद दर्ज किया गया।
#अभियुक्तगण-
01-समीर अली पुत्र अशरफ अली निवासी मनिहारगोठ टनकपुर
02- शराफत हुसैन पुत्र शौकत हुसैन निवासी मनिहारगोठ टनकपुर
03-अफसाना खातून पत्नी शराफत हुसैन निवासी मनिहारगोठ टनकपुर
04-अमित कुमार पुत्र सतपाल निवासी इमली पड़ाव टनकपुर
05- विनोद कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी कर्मचारी कॉलोनी टनकपुर
06- आबिद हुसैन पुत्र खलील अहमद निवासी मनिहारगोठ टनकपुर
07- अभिषेक पुत्र रविंद्र लाल आमबाग टनकपुर
08-रवि कश्यप पुत्र अनिल कश्यप निवासी बोरागोठ टनकपुर
09- दीपक पुत्र ओमप्रकाश कश्यप निवासी बोरागोठ टनकपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें