उत्तरकाशी में 06 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव जिनमें पांच माह की गर्भवती महिला भी शामिल


रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी 
 उत्तरकाशी :  जनपद में रविवार को 6 व्यक्तियों की कोरोना  सेम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 4 व्यक्ति मुम्बई से 18 मई को उत्तरकाशी आये थे।जबकि  2 व्यक्ति भी 21 मई को मुंबई से उत्तरकाशी आये थे। 4 व्यक्ति पूर्व में कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में आये थे। 
जिन्हें  एहतियातन तत्काल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए आइसोलेशन किया गया एवं 2 व्यक्ति टिहरी गढ़वाल के कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति के सम्पर्क में आये उन्हें भी तत्काल ट्रेसिंग कर आइसोलेशन किया गया। उक्त 4 व्यक्ति विकास खंड डुंडा एवं 2 व्यक्ति विकास खंड भटवाड़ी के है। 
   जनपद में कुल 22 कोरोना केस है, जिसमें 2 व्यक्ति जिनका सेम्पल ऋषिकेश में लिया गया था। उनमें एक को वापस ऋषिकेश रैफर किया गया है और एक का इलाज यहीं चल रहा है। जबकि 01 व्यक्ति  ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए है,उन्हें डिस्चार्ज किया गया। जबकि केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 6 व्यक्तियों में 14 दिन तक कोरोना के लक्षण नही पाए गए। एहतियान उन्हें सात दिन के लिए क्वारन्टीन में रखा गया। 
 वर्तमान में जनपद में कुल 13 कोरोना केस एक्टिव है।

        जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि जनपद में आज 6 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है। जिसमे एक पांच माह की गर्भवती महिला भी है।

 गर्भवती  महिला की विशेष सतर्कता बरते हुए उनके स्वास्थ्य का पूर्ण ख्याल रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस की जांच के लिए शीघ्र ही ट्रू नाट मशीन स्थापित होगी। ताकि कोरोना सेम्पल की जांच रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध हो सके

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला चिकित्सालय की सामान्य ओपीडी अब जिला मुख्यालय आयुर्वेदिक अस्पताल में चलेगी। सामान्य ओपीडी को चालू करने की सहमति डाक्टरों द्वारा दी गई है। आयर्वेद अस्पताल में तीन दिन के भीतर सामान्य ओपीडी चालू हो जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान