15 अगस्त के बाद जोशियाड़ा मोटर पुल पर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से होगा : डीएम आशीष चौहान


रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी 
 उत्तरकाशी : जोशियाड़ा मोटर पुल रिपेयरिंग कार्यों का पूर्व में निरीक्षण करने के पश्चात  पुनः जिलाधिकारी  आशीष चौहान ने  स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित कार्यों का जायजा लिया । 

जिलाधिकारी   चौहान ने कहा कि  पुल रिपेयरिंग निर्माण कार्य  पर्ट  चार्ट के  अनुसार सही किया जा रहा है  l 30 जून तक सेटरिंग का कार्य पूर्ण करने के पश्चात 30 जून से 15 जुलाई तक सुदृढ़ीकरण कार्य व 15 जुलाई से 15 अगस्त तक कास्टिंग कार्य पूर्ण होने पर पुल  वाहनों व आमजनमानस के आवागमन के लिए सुचारू हो पाएगा l 

उन्होंने लोनिवि अधिशासी अभियन्ता भटवाड़ी  को पुल रिपेयरिंग के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिये व साथ उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवता के साथ ही ससमय अवधि में  निमार्ण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।  
अधिशासी अभियन्ता भटवाड़ी ने बताया कि करीब 50 लाख की लागत से ई-टेन्डरिंग के तहत मोटर पुल रेपेयरिंग का कार्य चल रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें