बीजेपी ने 25 जून को मनाया काले दिवस के रूप में


ज्योति डोभाल
नई टिहरी : आज बीजेपी कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथ में काली पट्टी बांधकर  आज के दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकात लगाये जाने को लेकर विरोध जताते हुये काला दिवस के रूप में मनाया ၊
जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि आज के दिन ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारतवासियों के अधिकार छीनते हुये कई नेताओं को जेल में डाल दिया था ၊
साथ ही पत्रकारों के अधिकारों का हनन करते हुये पत्रकारों के अभिव्यक्ति की आजादी भी छीन ली गई थी ၊ 
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को आज के दिन उनकी पार्टी द्वारा किये गये कृत्य को याद करते हुये जनता से क्षमा मांगनी चाहिये ၊
कहा कि उस वक्त जेल गये उत्तराखण्ड के जननेता या तो आज स्वर्गवासी हो  गये हैं या बूढ़े हो गये हैं ၊ 
कहा कि वो दिन इतिहास का कभी ना भूलने वाला अध्याय है जिसमें कांग्रेसियों को जनता कभी माफ नही करेगी ၊
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी , दिनेश भट्ट , रवि सेमवाल , भूपेन्द्र चौहान , गोपीराम चमोली , परमवीर , सोहन , रामलाल नौटियाल , विजय कठैत , प्रताप राणा , उदय रावत ,शीषराम थपलियाल आदि उपस्थित रहे ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें