आशा ,एएनम , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर - घर जाकर करें डेंगू के नियन्त्रण को लेकर प्रचार : जिलाधिकारी आशीष चौहान


रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी 
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी आशीष चौहान  ने रविवार को जिला सभागार कक्ष मे डेंगू (मलेरिया) से बचाव को लेकर स्वास्थ्य महकमें व संबंधित अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली 

 उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम में डेंगू (मलेरिया) की संभावनाएं अधिक रहती है इसके बचाव को लेकर सम्बन्धित अधिकारी प्रभावी रुप से जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रत्येक सप्ताह जल एवं  स्वच्छता समिति की बैठक कराएं बैठक में आम जनमानस को डेंगू से बचाव संबंधी जानकारियां प्रदान करें l  

जिलाधिकारी ने कहा कि आशा,एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर- घर जाकर डेंगू के नियंत्रण को लेकर प्रचार-प्रसार करेंगी तथा डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम सभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए बृहद रूप से सफाई अभियान चलायें l 

डेंगू के बचाव के लिए मच्छरों को पैदा होने से रोकें और खुद को काटने से भी बचाएं। कहीं भी खुले में पानी जमा न होने दें, साफ पानी भी गंदे पानी जितना ही खतरनाक है। पानी पूरी तरह ढककर रखें । पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें। घर के अंदर सभी जगहों में हफ्ते में एक बार मच्छरनाशक दवाई का छिड़काव आवश्यक करें।


आउटडोर में पूरी बांह की शर्ट, बूट, मोजे और फुल पैंट पहनें। खासकर बच्चों के लिए इस बात का जरूर ध्यान रखें। मच्छर गाढ़े रंग की तरफ आकर्षित होते हैं इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनें। तेज महक वाली परफ्यूम लगाने से बचें क्योंकि मच्छर किसी भी तरह की तेज महक की तरफ आकर्षित होते हैं। कमरे में मच्छर भगाने वाले स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का प्रयोग करें। मॉस्किटो रेपलेंट को जलाते समय सावधानी बरतें। 

बैठक में परियोजना निदेशक संजय सिंह, डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके विश्वास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान