आशा कार्यकत्री विनीता थपलियाल बखूबी निभा रही अपना दायित्व
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : चम्बा ब्लॉक के पट्टी बमुण्ड के गुनोगी गांव में आशा कार्यकत्री विनीता थपलियाल अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रही हैं ၊
उन्होने गांव में अब तक काफी प्रवासियों को क्वारेंटाइन करा के सारी सुविधायें मुहैया करवाई है साथ ही उनके द्वारा प्रवासियों की देखरेख भी करवाई जा रही है ၊
आशा कार्यकत्री विनीता थपलियाल ने बताया कि उनके द्वारा अब तक 54 प्रवासियों को क्वारंटीन किया जा चुका है साथ ही प्रवासियों की सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है ၊ उनके द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्य की गांव वालों ने तारीफ भी की है ၊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें