दुखद : घनसाली - बूढ़ाकेदार कोट मोटर मार्ग पर स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त , तीन की मौके पर मौत , एक गम्भीर घायल
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : आज घनसाली - बूढ़ाकेदार कोट मोटर मार्ग पर भेटी से कोट शादी में जा रही स्विफ्ट डिजायर कार कोट के समीप दुर्घटना ग्रस्त होने से तीन लोगों की मोके पर ही मौत हो गई है और एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है । उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का बातावरण फैल गया ၊ सभी चारों लोग भेटी गांव के हैं ।
मृतक- 1 राम लाल पुत्र भरपुरु
2 मोहन लाल पुत्र सिल्लु
3 सोहन लाल पुत्र जहोरी लाल
घायल - नरेन्द्र पुत्र बच्चू
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें