नई टिहरी कोतवाली की एन्टी ड्रग्स टॉस्क फोर्स ने चलाया जन जागरूकता अभियान


ज्योति डोभाल
आज *दिनांक 28/06/2020* को *कोतवाली नई टिहरी* की *एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स* द्वारा *ड्रग्स जागरूकता सप्ताह* के अन्तिम दिवस के दृष्टिगत  *जन जागरूकता अभियान* में *सोशल डिस्टेन्सिंग* का ध्यान रखते हुए थाना क्षेत्र में *व्यापारियों व जन सामान्य* को *ड्रग्स के दुष्परिणाम व दुष्प्रभाव* के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया गया , साथ ही *NO TO DRUGS* के *पम्फ्लेट* वितरित किये गये व दुकानों में चस्पा कर जागरूक किया गया ।

● कोतवाली नई टिहरी क्षेत्र में *ड्रग्स जागरूकता सप्ताह* में विद्यालय के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जन जागरूकता हेतु *ड्रग्स उन्मूलन* विषय पर *पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता* आयोजित की गई।चयनित प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई ।जिनका परिणाम निम्नवत है:-

• *पोस्टर प्रतियोगिता*:-
1-प्रथम स्थान- कु• नमरा अहमद,कक्षा-12
2-द्वितीय स्थान- कु•कंचन भट्ट,कक्षा-10
3-तृतीय स्थान- कु•दिशा बिष्ट,कक्षा-11


• *स्लोगन प्रतियोगिता*
1-प्रथम स्थान- कु• नमरा अहमद, कक्षा-12
2-द्वितीय स्थान- कु•दिक्षा तोपवाल, कक्षा-11
3-तृतीय स्थान- कु•मीनाक्षी तिवारी, कक्षा-10

(छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा)

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 शेख सद्दाम हुसैन 
2-म0उ0नि0 नीतू रावत 
3-हे0का0 अजय भास्कर
4- का0 अरूण शर्मा 
5-म0का0 सरोजनी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान