चार माह से पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीण
रिपोर्टः वीरेन्द्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : भारत सरकार ने पहाडो मे आलवेदर सड़क का निर्माण कार्य शुरु किया है । जिससे पहाडो मे आवागमन सही तरीके हो । आलवेदर का कार्य पूरे जोर शोर से पहाडो मे चल रहा है । वही इस कार्य से ग्रामीणो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । पिछले 4माह से ग्रामीणो को पानी की समस्या से झूझना पड़ रहा है ।
आलवेदर मे जहां सडको का कार्य चल रहा है । सड़क किनारे पानी के पाइप भी उखड़ कर नष्ट हो चुके है ।पानी की किल्लत से वीरपुर डुंडा के ग्रामीण परेशान ।
इस पानी के परेशानी से परेशान सारे ग्रामीणो ने आज उपजिला अधिकारी को पत्र लिखा । जिससे पानी की समस्या का समाधान जल्द हो सके ।
वही ग्रामीणो का कहना है ।जल संस्थान विभाग बजट का रोना रो रहा है । वही ग्रामीण इस भरी गर्मी मे पानी की किल्लत झेल रहा है । जल संस्थान विभाग को जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही करनी चाहिए । जिससे ग्रामीणो को इस परेशानी से निजात मिल सके ၊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें