कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में बढ़ती महगाई को लेकर निकाली साईकिल यात्रा


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई  टिहरी : आज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाये गये पेट्रोल , डीजल के दाम व महगाई के विरोध में साइकिल यात्रा कर विरोध जताया ၊
किशोर उपाध्याय ने कहा कि आज केन्द्र सरकार महगाई बढ़ाने में लगी है ၊ पेट्रोल , डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि केन्द्र की सरकार द्वारा की गई है ၊
कहा कि महगाई ने लोगो की कमर तोड़कर रख दी है जब कच्चे तेल की कीमत काफी कम है तो सरकार पेट्रोल-डीजल में बेतहाशा वृद्धि कर अपना खजाना भर रही है , इनको जनता से कोई लेना-देना नही है ၊
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा एवं शहर अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार केन्द्र में थी तो एक पैसा लीटर पेट्रोल के दाम बढ़ने पर बीजेपी सड़को पर ब्यापक प्रदर्शन करती थी और सब्जियों के दाम बढ़ने पर गले में सब्जियां टांग कर प्रदर्शन करती थी तो आज बीजेपी इतनी महगाई बढ़ने के बावजूद चुप क्यों है ၊
कहा कि बीजेपी केवल बातें बनाने और बोलने में माहिर है सरकार चलाना इनके बस की बात नही है ၊
कहा कि जनता अब इनकी चालों को समझ चुकी है जनता इनके छलावे में अब नही आने वाली ၊ आज जब जनता लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हो गई वहां सरकार द्वारा महगाई बढ़ा कर जनता के साथ मजाक किया जा रहा है  ၊
इस मौके पर किशोर उपाध्याय ,राकेश राणा , देवेन्द्र नौडियाल ,विजय गुनसोला , मुशर्रफ , पंकज रतूड़ी , शान्ति भट्ट सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें