कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान


ज्योति डोभाल
टिहरी : प्रतापनगर के पूर्व विधायक बिक्रम सिह नेगी ने विधानसभा प्रतापनगर मे काेराेना योद्धाओं काे काेराेना बचाव किटें भेंट करते हुये सम्मानित भी किया और  काेराेना योद्धाओं का हाैंसला बढाते हुये सरकार से आशा, आंगन बाडी कार्यकत्रियों काे प्राेत्साहन राशि देने के बजाय मासिक मानदेय वृद्धि की मांग की ၊  पट्टी रैका के छेरपधार एंव  ओखलाखाल मे पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने काेराेना वॉरियर आशा आंगनबाडी कार्यकत्रियों एंव  वाहन चालकाें काे मास्क सेनैटाइजर एवं फेसकवर वितरित करते हुये कहा कि बहुत कम मानदेय पर गांव  - गांव मे काेराेना वैश्विक महामारी से जंग लड़ रही आशा आंगन बाडी कार्यकत्रियां बहने काेराेना काल मे सरकार की  अपेक्षा से अधिक कार्य करने के बावजूद भी  एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि  देने की घाेषणा से अपने काे  उपेक्षित महसूस कर रही हैं ၊  पूर्व विधायक  नेगी ने कहा कि यदि सरकार काे आशा और आंगनबाडी कार्यकत्रियाें के भविष्य की चिंता हाेती ताे एक हजार की प्राेत्साहन राशि देने का झुनझुना नही पकडाती ၊ 


अच्छा हाेता कि सरकार प्राेत्साहन राशि के बजाय मासिक मानदेय मे वृद्धि करती ၊  उन्हाेने काेराेना महामारी के  दाैरान आशा आंगनबाडी एवं वाहन चालकाें  द्वारा दिन रात समर्पित भाव से कार्य करने पर उन्हे सम्मानित भी किया उन्हाेने सभी वॉरियर्स सहित आम नागरिकाें से इस बीमारी से बचने के लिए स्वयं काे सुरक्षित रखने के  साथ अपने गांवाें के लाेगाें काे भी जागरूक करने का  आह्वान किया ၊
 इस माैके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र राणा ,जिला पंचायत सदस्य भरत बुटाेला, युद्धवीर रावत ,भाेला सिह रावत अजीत खराेला, दिनेश रावत, परम्बीर पाेखरियाल ,राजेंद्र बाेरा ,धनपाल खराेला  प्रधान सुनीता देवी ,जसपाल सिह राणा  साेहनपाल , प्रेमलाल ,सुमन सिह , बिरखाेदर सिह ,शूरवीर सिह आदि माैजूद थे ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें