कोविड महामारी में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगेगा जुर्माना : मंगेश घिल्डियाल जिलाधिकारी


ज्योति डोभाल
टिहरी : जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कोविड महामारी को दृष्टिगत रखते हुये नियमों का उल्लंघन करने वाले ब्यक्ति पर मास्क ना पहनने वाले व्यक्ति पर प्रथम बार में सौ रुपये , दूसरी बार पकड़े जाने पर सौ रुपये एवं तृतीय बार मास्क ना पहनने या सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर दो सौ रुपये अर्थदण्ड लगाने के निर्देश जारी किये हैं ၊ जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए लॉक डाउन के सन्दर्भ में भारत सरकार तथा राज्य सरकार तथा सक्षम प्राधिकारियों के द्वारा जारी दिशा - निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा ၊ पालन ना करने की दशा में पहली बार में सौ रुपये , दूसरी बार में दो सौ से पांच सौ तक तथा तीसरी बार पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये अर्थदण्ड का प्रावधान रखा गया है ၊ जिलाधिकारी ने बताया कि यदि अपराधी द्वारा शमन धनराशि अदा नही की जाती है तो महामारी रोग (संसोधन अध्यादेश 2020 संख्या सात वर्ष  की धारा  3 की उपधारा ( 1) के  खण्ड के प्रावधान लागू होंगे ၊  वहीं जिलाधिकारी ने मानसून सत्र तथा कोविड महामारी के दृष्टिगत समस्त अधिकारियों , विभागों , विभागाध्यक्षों को आपसी समन्वय बनाने तथा अवकाश दिवस में भी  अपना मुख्यालय ना छोड़ने के निर्देश जारी किये ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें