जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सुरकण्डा रोपवे का किया स्थलीय निरीक्षण


ज्योति डोभाल
नई टिहरी:-आज सायं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत कद्दूखाल स्थित निर्माणाधीन सुरकंडा देवी रोपवे प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रोपवे निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर उपजिलाधिकारी सहित कार्यदायी संस्था सुगंधा देवी रोपवे प्रोजेक्ट कंपनी को कार्य समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए है। बताते चले कि सुरकंडा देवी रोपवे का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। लॉक डाउन के चलते कुशल तकनीकी श्रमिको के अपने गांव चले जाने से रोपवे निर्माण कार्य की धीमी गति को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि तकनीकी श्रमिकों की समस्या आड़े आ रही है तो इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा सहायता मुहैया कराई जाएगी। हर दशा में कार्य तय समयसीमा के भीतर हो। इस दौरान एसडीएम धनोल्टी रविन्द्र ज्वांठा, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी  भी उपस्थित थे।

,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान