जिलाधिकारी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ली डेंगू संक्रमण की बैठक




ज्योति डोभाल
नई टिहरी:- जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से स्वास्थ्य विभाग व बालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों की डेंगू संक्रमण के रोकथाम के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि कोरोना के साथ-साथ मानसून का आगमन भी प्रारंभ होने वाला है एवं इस दौरान डेंगू फैलने की भी प्रबल संभावना रहती है इस हेतु जिलाधिकारी ने डेंगू से संबंधित मरीजों के लिए पीएचसी नंद गांव, प्रतापनगर पीर की छांव नरेंद्र नगर मुनिकीरेती में आइसोलेशन बैड तैयार करने के निर्देश दिए हैं आइसोलेशन फैसिलिटी तैयार करने के संबंध में सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को नगर पालिका और पंचायत क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं  ၊ इस हेतु महत्वपूर्ण स्थानों पर पोस्टर बैनर इत्यादि लगाने को कहा गया है जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि बाजार बंदी के दिन सैनिटाइजेशन के साथ-साथ फॉगिंग व घर घर जाकर जागरूक करने को कहा है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत अधिशासी अधिकारी को आवश्यकतानुसार फागिंग मशीनें खरीदने के निर्देश दिए हैं ၊
 इसके अलावा सप्ताह में दो बार पब्लिक अवेयरनेस ड्राइव के भी निर्देश दिए  हैं ၊  इस दौरान यह भी संदेश दिया जाएगा कि कूलर फ्रीज टायर के अलावा गली मोहल्ला नालियों में पानी को जमा ना होने दिया जाये ၊  इस अवसर पर बताया गया कि पिछले वर्ष जनपद में डेंगू से संबंधित 117 मामले आए थे  ၊ जिलाधिकारी ने  स्पष्ट किया कि जन जागरूकता अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जाए ၊  इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं नगरपालिका और पंचायतों के अधिशासी अधिकारी भी उपस्थित थे ၊


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें