महामारी से बचाव के लिए कोरोना वॉरियर्स / फील्ड स्टॉफ की सुरक्षा का रखा जा रहा विशेष ध्यान : जिलाधिकारी मंगेश
ज्योति डोभाल
नई टिहरी:- कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वारियर्स/फील्ड स्टाफ की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जनपद के आम नागरिक की सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना से लड़ाई में तैनात हर कर्मचारी/अधिकारी की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। कहा कि अधिकारी कर्मचारी स्वयं स्वस्थ रहेंगे तभी वे धरातल पर कुशलता पूर्वक कार्य कर सकेंगे। इसी के तहत जिलाधिकारी द्वारा जनपद की समस्त आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधी आवश्यक साजो सामान/ सुरक्षा सीटें उपलब्ध कराई गई है। जनपद की 1278 आंगनबाड़ी , 1278 सहायिकाओं, 740 मिनी कार्यकत्रियों, 39 सुपरवाइजरों को 13200 मास्क, 6700 सेनीटाइजर, 16500 जोड़े हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा विकास खंड बार 50-50 पीपीई किटें भी उपलब्ध कराई गई है।
वही जनपद की 1048 आशा कार्यकत्रियों, 35 आशा फैसिलिटेटर और 09 ब्लॉक समन्वयक में कुल 1095 स्वास्थ्य सुरक्षा की किटें उपलब्ध कराई गई है। जिसमें एक वॉशेबल पीपीई किट, 1 गॉगल, 2 फेस मास्क व एक जोड़ा वॉशेबल हैंड ग्लब्स शामिल है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने जनपद में हर अधिकारी व कर्मचारी जो कोरोना से लड़ाई में तैनात है, कि सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं का निरंतर समाधान करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे दायित्वों के निर्वहन व कार्यकुशलता की सराहना की है ၊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें