पीएमजीएसवाई सौन्दी गांव तक जल्द पहुंचाये रोड़ : विक्रम नेगी पूर्व विधायक प्रताप नगर


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : आज ग्राम सौन्दी जो कि प्रतापनगर विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र का प्रकृति की गोद में बसा हुआ सुंदर सा गांव है इस गांव में आज भी लोग पैदल आवागमन करते हैं इनका बाजार धौन्तरी कस्बे में है ၊ प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने बताया कि  इस गांव में पीएमजीएसवाई की सड़क मेरे विधायकी कार्यकाल में मेरे द्वारा स्वीकृत की गई,  लेकिन वन विभाग का घना जंगल होने के कारण चार बार भारत सरकार से वन भूमि का प्रस्ताव निरस्त हो गया क्योंकि इस गांव को सड़क से जोड़ना मेरा एक सपना था इसलिए गंभीर विचार एवं मंथन करने के पश्चात एक रास्ता निकाला गया कि पुरानी राजशाही के जमाने की सड़क अंयारखाल से सिलोडा जो कि वन विभाग के अधीन थी को तत्कालीन   मुख्यमंत्री से अनुरोध करने पर 50 से 55 लाख  के बीच लगभग धनराशि स्वीकृत कर आधा वन विभाग उत्तरकाशी को तथा आधा वन विभाग टिहरी  को वन विभाग की सड़क की चौड़ीकरण हेतु धन दिया गया जिसके बाद पुनः वन का सर्वेक्षण करने पर पेड़ों की संख्या कम हो गई, और उसके बाद सौन्दी गांव आने जाने के लिए सड़क निर्माण का रास्ता निकाल पाया ၊  सड़क निर्माण का कार्य चलते हुऐ तीन चार साल हो गए हैं लेकिन निर्माण कार्य की गति अत्यंत धीमी है ၊ उन्होने कहा मात्र  6 किलोमीटर सड़क को बनाने में तीन-चार साल से ज्यादा समय लगना प्रतापनगर के विकास की गति को दर्शाता है आज भी सौन्दी गांव के लोग चार किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद गांव पहुंचते हैं। 
मेरा पीएमजीएसवाई व राज्य सरकार से अनुरोध है कि तत्काल सड़क का निर्माण पूरा कर अनादिकाल से पैदल चलकर गांव पहुंचने वाले सौन्दी गांव  की माता, बहनों, बुजुर्गों व नौजवानों को राहत देने का काम करें। धौन्तरी  बाजार से सौबन्दी गांव  तक सिर पर बोझा उठाकर सभी तरह का सामान ढोने को मजबूर माता बहनों के सिर के बाल भी झड़ गए हैं, सौन्दी गांव की जनसंख्या लगभग अट्ठारह सौ के लगभग है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान