पूर्व विधायक विक्रम नेगी के कार्यों से प्रभावित होकर नौजवानो ने थामा कांग्रेस का हाथ
ज्योति डोभाल
टिहरी :आज दिनांक 27/6/2020 को रजा
खेत में ग्राम भौनियाढा पाचरी और सिलोली के नौजवानों ने थामा कांग्रेस का हाथ
नौजवानों ने पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी के विधायक काल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस में सम्मिलित होने का निर्णय लिया इस अवसर पर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा की आज भाजपा के शासन में प्रताप नगर का विकास ठप पढ़ गया है ये क्षेत्र 20 साल पीछे चला गया है हमने कांग्रेश की सरकार और जनता के सहयोग से विकास की अभूतपूर्व गति जो प्रताप नगर विधानसभा को दी थी उसमें से कहीं योजनाएं धन न मिलने के कारण दम तोड़ रही है प्रताप नगर विधानसभा का बूढ़ा बच्चा नौजवान व माता बहने विकास की गति को आगे बढ़ाने को कराह रही है चिल्ला रही यह भी कह रही हमारे मतदान का इससे बड़ा उपवास नहीं हुआ इस अवसर पर निम्नलिखित लोग सम्मिलित हुए प्रमोद बद्री गणेश पेटवाल संदीप बद्री प्रकाश बद्री विकास बद्री अतुल बद्री कुलदीप बद्री अंकित बद्री सुधीर बद्री संजय सिंह दिनेश बद्री अनिल बद्री मनोज बद्री रकम सिंह सुरेंद्र सिंह सुरजीत चौहान इत्यादि लोग सम्मिलित हुए
इस अवसर पर मान सिंह रौतेला खुशीलाल आनंद खंडेलवाल रतन सिंह रावत भरतपुर टोला नरेंद्र राणा प्रमोद नेगी विजय नेगी इत्यादि लोग साथ में थे ၊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें