उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी ने संजय मैठाणी को किया टिहरी जिलाध्यक्ष नियुक्त


ज्योति डोभाल
नई टिहरी : आज उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै के द्वारा सर्वसम्मति से संजय मैठाणी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया ၊  केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि आज राष्ट्रीय पार्टियों के खोखले दावों और भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त हो चुके है ၊ आज लोगों के पास इन दोनों पार्टियों के अलावा कोई विकल्प नही रह गया था ၊
आज हमारी पार्टी ने लोगों की जनभावनाओं का सम्मान करते हुये पार्टी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है ၊
उन्होने बताया कि हमारी क्षेत्रीय पार्टी का उद्देश्य गांव के आखिरी ब्यक्ति की आवाज को मजबूती देना है ၊  
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी ने कहा कि पार्टी ने जिस प्रकार से मुझ पर भरोसा जताया  है मेरा प्रयास रहेगा कि मैं पार्टी की विचारधारा पर खरा उतरुगा ၊
बीजेपी छोड़ उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी में शामिल हुई  पूर्व जिला पंचायत सदस्य रागिनी भट्‌ट ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों में परिवारवाद , भ्रष्टाचार , की बयार है जबकि जनएकता पार्टी सारे कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है ၊
इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की गई ၊
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री दिनेश धनै , नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी , प्रताप गुसाई ,बलबीर नेगी , गोविन्द बिष्ट , पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनन्दी नेगी , शकुन्तला नेगी ,राजवीर सजवाण , भूपेन्द्र रावत , संजय रावत , सूर्यमणि भट्‌ट , किशोरी लाल चमोली , विक्रम सिंह रावत , दौलत मरवलोगा , जसपाल रावत , जगबीर पंवार , किशन सिंह रावत , अरविन्द सिंह खरोला , योगेन्द्र नेगी , रमेश गुसाई , मनोज रावत , अरविन्द मेंगवाल , रमेश शाह , सुशील बिष्ट , विक्रम नेगी आदि उपस्थित थे ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें