योजनाओं के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण पर पैनी नजर रखें विभाग : दिनेश डोभाल उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम अनुश्रवण समिति


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरीः आज बीस सूत्रीय कार्यक्रम अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल ने नई टिहरी नगर में सड़क , पेयजल सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया ၊
नगर की सबसे पुरानी आवासीय पूल्ड हाउस कालोनी सी- ब्लाक टॉइप- 2 का निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति की स्थिति तथा भवनों के अनुरक्षण की स्थिति का जायजा लिया ၊
साथ ही समीपवर्ती आंगनबाड़ी केन्द का निरीक्षण समिति द्वारा किया गया ၊ 
निरीक्षण के दौरान अध्यासियों द्वारा बहुत पुरानी लाइनों से पेयजल आपूर्ति सुचारू ना होने की जानकारी समिति को दी गई ၊
जिस पर जल निगम के अधिशासी अभियन्ता अनुपम रतन ने नगर के लिए नई पेयजल योजना का पुर्नगठन का आगणन तैयार करने की जानकारी दी ၊ जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता सतीश चन्द्र नौटियाल ने अवगत कराया कि पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए सी ब्लॉक टाइप - 2 सहित कई स्थानों पर नई पेयजल लाइने डालकर सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान शौचालय की ब्यवस्था ना होने का मामला प्रकाश में आया ၊

 साथ ही यह भी जानकारी में आया कि सम्पूर्ण नगरपालिका क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र विभागीय भवन में संचालित नही है ၊ आंगनबाड़ी संचालक ने बताया कि यह आंगनबाड़ी केन्द्र वैकल्पिक ब्यवस्था के रूप में संचालित है ၊ विभागीय आंगनबाड़ी केन्द्र को भूमि उपलब्ध नही है ၊ 
इस पर नगर पालिका टिहरी के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र को भूमि आवंटित किये जाने हेतु पुनर्वास निदेशालय को पत्राचार किया गया है ၊ बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल ने नगरपालिका को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर आंगनबाड़ी केन्द्र सी - ब्लॉक टाइॅप -2  मे सचल शौचालय स्थापित करने व लोक निर्माण विभाग को वाशबेसिन लगवाने के सुझाव दिये ၊ 
निरीक्षण के दौरान समिति सदस्य नरेश नेगी ,उदय रावत , अर्थ व संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह , लोo नि० वि० के अधिशासी अभियन्ता बीएस नेगी , जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता सतीश चन्द नौटियाल , जल निगम के अधिशासी अभियन्ता अनुपम रतन , नगर पालिका ईओ राजेन्द्र सजवाण सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव