75 युवाओ ने जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी एवं केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धने के नेतृत्व मे उजपा ज्वाइन की


रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल 
टिहरी.. चंबा प्रखंड के सौड़,डुंगली, नगेड़ के 75 युवाओं एवं जन प्रतिनिधियों ने दिनेश धनै व संजय मैठाणी के नेतृत्व में उत्तराखंड जनएकता पार्टी ग्रहण किया ।
 सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सौड़ में हुई बैठक में सौड, डुंगली, नगेड़ के लोगों ने बढ चढ कर भाग लिया ।जिसमें 75 लोगों ने उत्तराखंड जनएकता पार्टी में सामिल हुए ।सभी युवाओं ने कहा कि हमें क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास के लिए क्षेत्रीय दल की आवश्यकता है आज कांग्रेस और भाजपा दिललि दिल्ली के आदेश पर अनावश्यक योजनाएं थोप रही है ।आज तक पहाड़ी क्षेत्रों को ठगते आ रही है। केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने कहा कि जो विकाश की नीवं अपने सूक्ष्म कार्यकाल में रखी थी वह तीन साल बीतने का बाद जस की तस है।मेरा युवाओं को रोजगार और पलायन रोकने के लिए टिहरी विधानसभा में नये नये संसथान लाए थे लेकिन आज यह संसथान बंद होने की कगार पर हैं धनै ने कहा कि बर्षों से  सुरकण्डा पंपिंग योजना की मांग को मैने अपने कार्यकाल में सवीकृत करा कर काम भी शुरू करा दिया था लेकिन आज औ भी लटकी हुई है।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप दो कदम चलो मै चार कदम चलूँगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, क्षेत्र पंचायत भूपेन्द्र रावत,प्रवेश चंद रमोला, गिरवीर चंद, संदीप रमोला, भगवान चंद रमोला, पवन चंद, दीपक चंद, जसवीर सिहं नेगी,मनमोहन डबराल, राजेश रमोला, नूर अहमद, राजीव नयन डबराल, दिलीप डबराल, चंद्र वीर रमोला, सौकार चंद आदि शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान