बेरोजगारों के लिए स्वरोजगार का सुनहरा मौका


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका टिहरी नगरपालिका के दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत दिया जा रहा है ၊ जिसमें बेरोजगार युवक-युवतियां इसका लाभ ले सकते हैं ၊ इसके तहत व्यक्तिगत तौर पर स्वरोजगार हेतु दो लाख तक का तथा स्वयं सहायता समूहों को बैंक द्वारा दस लाख तक का ऋण दिया जायेगा जिससे अपना स्वरोजगार किया जा सकता है ၊ डेएनयूएलएम नगरपालिका / पंचायत शहरी विकास विभाग टिहरी गढ़वाल को नगर परियोजना प्रबन्धक अरविन्द जोशी ने बताया कि शहरी युवक -युवतियों के लिए स्वरोजगार व रोजगार बढ़ाने का यह सुनहरा अवसर है ၊ इस योजना मे दस लाख तक के लोन में सात फीसदी और महिला समूह के लिए चार फीसदी ब्याज दर का भुगतान करना होगा ၊ इसके लिए आवेदनकर्ता की वार्षिक आय तीन लाख से अधिक नही होनी चाहिये साथ ही आवेदनकर्ता निकाय क्षेत्र का निवासरत होना चाहिये ၊ उन्होने बताया कि इस योजना के लिए एक शपथ पत्र , राशन कार्ड , आधार कार्ड , आय प्रमाणपत्र , प्रोजेक्ट रिपोर्ट नगरपालिका कार्यालय के कक्ष संख्या तीन में जमा कराना होगा ၊ साथ ही शपथ पत्र में पहले किसी योजना का लाभ नही लेने की घोषणा करना अनिवार्य होगा ၊नगर परियोजना प्रबन्धक अरविन्द जोशी ने बताया कि इस योजना में निशुल्क आवेदन करना होगा ၊ महिला समूह को तीन प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दर में छूट मिलेगी ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें