भाजपा नगर अध्यक्ष ने की श्रमिकों की मदद


रिपोर्ट : संजय जोशी
 रानीखेत :  भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह  को राह चलते 20 श्रमिक मिले ।जबऔर उन्होंने श्रमिको से जानकारी ली तो  श्रमिको ने बताया कि  वे मासी से कल शाम 4 बजे चले थे व प्रातः  श्रमिक  रानीखेत से पीलीभीत जाने हेतु पैदल  रवाना हुए। नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल  ने  जिला अधिकारी अल्मोड़ा  नितिन भदोरिया  से वार्ता की एवं जिलाधिकारी  नितिन भदोरिया  के सहयोग से एवं उप जिलाधिकारी रानीखेत  अभय प्रताप सिंह व गौरव पांडे नायब तहसीलदार  दलीप सिंह, कोतवाल  हरेंद्र चौधरी की मदद से 20 श्रमिकों को रानीखेत से हल्द्वानी, पीलीभीत जाने की व्यवस्था  बन पाई । श्री जसवाल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार विकास कार्यों के अलावा इस करोना महामारी के समय में जन जन का पूर्ण सहयोग कर रही है चाहे  चिकित्सा के क्षेत्र में या अन्य क्षेत्रों में प्रदेश सरकार द्वारा  बाहर से आए श्रमिकों हेतु मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई है जिन महिलाओं के  जनधन खाते खोले गए हैं  उनके खातों में ₹500 प्रति माह उनके खातों में भेजा जा रहा है हो उज्जवला गैस योजना से हर घर सुखी है  मातृशक्ति की परेशानियों में कमी आई है  करोना काल में रुपया 20 लाख करोड़ का पैकेज केंद्र की मोदी सरकार ने जनता की मदद के लिए दिया जिससे इस  करोना काल में राष्ट्र की जनता लाभान्वित होगी।इस कार्य की भारतीय जनता पार्टी के ज़िलामहामंत्री प्रेम शर्मा ,पूर्व ज़िला अध्यक्ष दीप भगत मदन सिंह मेहरा ,वरिष्ठ नेता मोहन नेगी,विमल भट्ट,ने भी सराहना की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें