जनसमस्याओं के निराकरण हेतु भाजपा ने चम्बा में खोला कार्यालय


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
चम्बा : आज टिहरी विधायक धन सिंह नेगी के द्वारा चम्बा में खुले बीजेपी कार्यालय का विधिवत पूजन करके उद्‌घाटन किया गया ၊
टिहरी विधायक धनसिंह नेगी ने मीडिया से मुखातिब होते हुये कहा कि चम्बा के सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते तो थे परन्तु टिहरी कार्यालय दूर पड़ने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ၊ इसलिए लोगों  एवं कार्यकर्ताओं की मांग पर आज चम्बा में बीजेपी का कार्यालय विधिवत रूप से खोला गया है ၊
विपक्ष द्वारा महगाई पर मुखर होने के मामले में उन्होने कहा कि विपक्ष ने अपनी सरकार के रहते कोई विकास का कार्य नही किया और जब हम कुछ कार्य कर रहे हैं तो विपक्ष को पच नही रहा है ၊
उन्होने कहा कि महगाई का मुद्‌दा कांग्रेस के वक्त चरम पर था तब इन्हे याद नही आई और आज दस पैसा बढ़ने पर चन्द लोग केवल जनता को बरगलाने का कार्य कर रही है और कुछ नही ၊
वहीं जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि हमारी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से कोरोना जैसी महामारी को काबू में करने की कोशिश की है वहीं रोजगार के मुद्दे को लेकर हमारी सरकार प्रयासरत है और कई प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बिना ब्याज का ऋण त्रिवेन्द्र सरकार दे रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में हम टिहरी की सारी सीटें जीतेंगे और दोबारा से बीजेपी सरकार बनायेगी ၊ इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संजय नेगी , विजय कठैत , रवि सेमवाल , विक्रम कठैत , दिनेश भट्ट ,जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख अनीता , बेबी असवाल , भूपेन्द्र चौहान , दिनेश डोभाल , शीषराम थपलियाल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें