चम्बा पालिका बोर्ड की बैठक सम्पन्न ,38 प्रस्तावों पर लगी मुहर


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
चम्बा :  पालिका चंबा की एक अहम बैठक में आज 38 प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई और सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2020 -21 का बजट प्रस्तुत किया जिस में पालिका की प्रस्तावित आय 5.42 करोड़ तथा प्रस्तावित एक्सपेंडिचर 5.38 करोड़ ध्वनि मत से अनुमोदित किया गया ၊
इसके अलावा पालिका क्षेत्र में समय-समय पर होने वाली आपदा जैसे सड़कों पर पेड़ों का गिरना, तारों पर पेड़ों का गिरना तथा बुजुर्ग व्यक्ति को स्ट्रक्चर आदि उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से सप्लीमेंट्री आपदा केंद्र खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई ၊ इसके लिए जिलाधिकारी  से मिलकर आवश्यक उपकरण ले लिए जाएंगे ၊
 पालिका बोर्ड द्वारा क्रय विक्रय समिति का अनुमोदन किया गया ၊  चार धाम यात्रा बजट के तहत पालिका के प्रतिक्षालय का सुंदरीकरण किया जाएगा ၊ वार्ड सभासद शक्ति प्रसाद जोशी द्वारा लॉक डाउन अवधि के दौरान पालिका के अनुबंधित किरायेदारों को जो क्षति हुई उसके लिए प्रस्ताव रखा जिस पर सर्वसम्मति से 1 माह का किराया माफ किया जाना पारित किया गया ၊ डेंगू से बचाव के लिए पालिका के जनप्रतिनिधि अहम भूमिका निभाएंगे ၊ 
सड़कों पर निर्माण सामग्री गिराने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिकूल कार्रवाई करने में तेजी लाई जाएगी ၊  दो निर्माण कार्यों पर समय पर कार्य न करने पर अनुबंध निरस्त किए गये ၊पालिका क्षेत्र में चार  tinpos टॉयलेट लगाए जाएंगे इसके अलावा कई प्रस्ताव पर स्वीकृति जारी की गई ၊
 पालिका बोर्ड की अध्यक्षता सुमना रमोला पालिका अध्यक्ष द्वारा एवं संचालन एसपी जोशी अधिशासी अधिकारी द्वारा किया गया ၊ बैठक में सभासद रघुवीर रावत, शक्ति प्रसाद जोशी, विकास बहुगुणा ,गौरव नेगी ,विक्रम सिंह चौहान, मनोरमा नकोठी ,सुनैना शाह ,लक्ष्मी चौहान, पालिका के सफाई निरीक्षक राजवीर पवार , जगदीश सकलानी, कृष्ण प्रसाद सेमवाल, शरद पुंडीर आदि उपस्थित थे ၊



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें