कोरोना के चलते दो दिनी बंद रहा सफल व्यापार मंडल ने किया था आह्वाहन


रिपोर्टर - संजय जोशी
 रानीखेत .. कोरोना के चलते दो दिनी बंद रहा सफल
व्यापार मंडल ने किया था आह्वाहन
कोरोना संक्रमण के चलते नगर व्यापार मंडल का दो दिवसीय बाजार बंद पूरी तरह सफल रहा। सोमवार को दूसरे दिन भी नगर में मेडिकल स्टोर के अलावा अन्य दुकानें बंद रहीं। बाजार में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि वाहनों व लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं रही।

नगर के जरूरी बाजार में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, कंटेनमेंट में अब तक 16 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। नगर व क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते खतरे के मद्देनजर नगर व्यापार मंडल ने रविवार व सोमवार को दो दिन पूर्णतया बाजार बंद रखने का निर्णय लिया था। व्यापार मंडल के बंद का सोमवार को भी नगर में व्यापक असर रहा। बाजार पूरी तरह से बंद रहा, सिर्फ दवा की दुकानें ही खुली। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर फैसला लिया जाएगा। सभी लोगो से सहयोग की अपील की है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान