जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान व पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ ने नगर क्षेत्र में स्थित कंन्टेनमेट जोन का स्थलीय निरीक्षण.



रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी 
 उत्तरकाशी.. सोमवार को जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान व पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ ने नगर क्षेत्र  में स्थित कंन्टेनमेट जोन का स्थलीय निरीक्षण किया l 

कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण की रोकथाम और बचाव संबंधी कार्यों को लेकर   जिलाधिकारी  कड़ी नजर बनाए हुए हैं l निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ  चौहान ने आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोगों से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का नियमित अनुपालन करने की अपील की l 

उन्होंने कंटेनमेंट जोन के आस - पास के क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया l उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की खाद्यान्न संबंधी आपूर्ति को लेकर कतई लापरवाही न बरती जाए  l 

जिलाधिकारी ने  संबंधित नोडल अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान प्रति निषिद्ध क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिये l 

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कंन्टेनमेट जोन व आस- पास के क्षेत्र की नियमित स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्टिंग प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें l  


इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक दीवान सिंह मेहता, चिकित्सा अधिकारी बीएस रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान सहित अन्य उपस्थित थे . 


              आशीष चौहान जिलाधिकारी उत्तरकाशी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान