जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला योजना के परिव्यय को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी:-जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में  जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना के परिव्यय आवंटन पर चर्चा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित न होने पर रेशम विभाग के विभागाध्यक्ष वंदना राणा का डीएम ने स्पष्टीकरण तबल किया। शासन द्वारा इस वित्तीय वर्ष के लिए जनपद को 63 करोड़ 37 लाख की धनराशि निर्धारित की गई है। जिसमे से 40 प्रतिशत धनराशि कृषि आधारित स्वरोजगार पर व्यय होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार जिला योजना से उन विभागों को ज्यादा धनराशि दी जाएगी जिससे स्वरोजगार मिले। जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य विभागों कर अधिकारियों को कहा की प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने की जिम्मेदारी समझते हुए दायित्वों का पारदर्शिता के साथ निर्वहन करना होगा। उद्यान विभाग को 10 करोड़ रूपए आवंटन हुए जिसमें उद्यान विभाग सब्जी, सगंध पुष्प, फलोत्पादन, पॉली हाउस, बेमौसमी सब्जी उत्पादन के लिए बेरोजगारों को स्वरोजगार देने में सहयोग करेगा। इसके अलावा कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को चार करोड़, कृषि को तीन करोड़, पशुपालन को साढ़े चार करोड़, जल संस्थान 13 करोड़, शिक्षा विभाग को पांच करोड़, लोनिवि को सड़कों व पुल की मरम्मत/निर्माण को तीन करोड़ व पूल्ड हाउस मरम्मत के लिए डेढ़ करोड़, लघु सिंचाई साढ़े तीन करोड़, युवा कल्याण को तीन करोड़ 43 लाख, पर्यटन को तीन करोड़, सिंचाई विभाग को दो करोड़ 70 लाख, जल निगम को दो करोड़, मत्स्य पालन को डेढ़ करोड़, सहकारिता को एक करोड़ 13 लाख का आवंटन किया गया। बैठक में सीडीओ अभिषेक रूहेला, डीएफओ डा. कोको रोसे, डीएसटीओ निर्मल शाह, ईई लोनिवि केएस नेगी, जल संस्थान सतीश नौटियाल, डीएचओ डा. डीके तिवारी, सीएओ डा. जेपी तिवारी, युवा कल्याण अधिकारी डा. मुकेश डिमरी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें