भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखजी को किया याद


रिपोर्ट : संजय ।
रानीखेत :  भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण किया। इस मौके पर पौधरोपण व मास्क वितरित किए । भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि
6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जन्म हुआ। उनके पिता सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे। डॉ॰ मुखर्जी ने 1917 में मैट्रिक किया तथा 1921 में बी०ए० की उपाधि प्राप्त की। 1923 में लॉ की उपाधि अर्जित करने के पश्चात् वे विदेश चले गये और 1926 में इंग्लैण्ड से बैरिस्टर बनकर स्वदेश लौटे। अपने पिता का अनुसरण करते हुए उन्होंने भी अल्पायु में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित कर ली थीं। 33 वर्ष की अल्पायु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। इस पद पर नियुक्ति पाने वाले वे सबसे कम आयु के कुलपति थे। एक विचारक तथा प्रखर शिक्षाविद् के रूप में उनकी उपलब्धि तथा ख्याति निरन्तर आगे बढ़ती गयी।

डॉ॰ मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था। वहाँ का मुख्यमन्त्री (वजीरे-आज़म) अर्थात् प्रधानमन्त्री  कहलाता था। संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी  वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। उन्होंने तत्कालीन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नज़रबन्द कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। भारतीय जनता पार्टी रानीखेत कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर  उन्हें स्मरण किया गया कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी स्मृति में पौधारोपण किया गया तत्पश्चात विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा  मासक वितरण  एवं  प्रधानमंत्री जी का पत्र संकल्प पत्र वितरित   किए ।कार्यक्रम  में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए में जिला महामंत्री  प्रेम शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत वरिष्ठ भाजपा नेता निवर्तमान उपाध्यक्ष छावनी परिषद मोहन  नेगी नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद भार्गव ,विमल भट्ट नगर महामंत्री गिरधर क किरोला अध्यक्ष भाजयुमो कैलाश बिष्ट नगर मंत्री विनोद कुमार मीडिया प्रभारी हरीश कड़ाकोटी श्रीमती चंपा भंडारी  सोशल मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश शौकत अली इंद्र कुमार सहित कई  कार्यकर्ता मौजूद थे ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें