गजा मे राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा स्वीकृत करने की मांग


रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल 
टिहरी.. विकास खण्ड चम्बा व फकोट के केन्द्र स्थान नगर पंचायत गजा मे एक अन्य राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा खोलने की मांग क्षेत्रिय जनता कर रही है । जनता का कहना है विकास खण्ड फकोट के पालकोठ, क्वीली , कुजणी पट्टियों के दर्जनों गांवों के लोगों व धार अकरिया के ग्राम सभाओं के लोगों के अधिकांश मनरेगा , पेंशन व छात्रबृति खाते स्टेट बैंक गजा मे हैं जिसके कारण से काफी भीड रहती है । जन प्रतिनिधियों ने बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक देहरादून को दो बार उनके गजा आगमन पर पत्र भी दिया था साथ ही यह भी सुझाव दिया था कि यदि चाका या आगे लसेर खरसाडा मे स्टेट बैंक खोला जाता है तो गजा मे  भीड कम हो जायेगी । 08 जुलाई 2019 को प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने तत्कालीन जिलाधिकारी नई टिहरी को जनता दिवश मे जन समस्याओं का पत्र भी दिया था जिसमे गजा मे एक अन्य राष्टीय कृत बैंक खोलने की मांग की गई थी लेकिन अग्रणी बैंक कार्यालय नई टिहरी ने 09 अगस्त को अपने प्रत्युत्तर मे लिखा कि गजा मे सहकारी बैंक व डाकघर भी है । जबकि संगठन के लोगों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है स्टेट बैंक मे दूरदराज के लोगों के विधवा व बृद्धावस्था , विकलांग , किसान पेंशन व मनरेगा तथा सेवानिवृत्त लोगों के पेंशन खाते अधिक हैं साथ ही ऋण लेने वालों की भी भीड लगी रहती है । मांग करने वालों मे मान सिंह चौहान निवर्तमान प्रधान गौंसारी , मकान सिंह चौहान अध्यक्ष ब्यापार सभा गजा , दिनेश प्रसाद उनियाल समाज सेवी , कुंवर सिंह चौहान , टंखी सिंह नेगी , सुशील कोठारी प्रधान बिरोगी , भगवान सिंह चौहान , मदन सिंह खडवाल श्रीमती लक्ष्मी चौहान प्रधान हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान