ग्राम प्रधान संगठन थौलधार ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (थौलधार ) : ग्राम प्रधान संगठन थौलधार के शिष्टमंडल ने आज  संगठन अध्यक्ष रविन्द्र राणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को मनरेगा कार्यों व अन्य विकास कार्यों में आ रही दिक्कतों के सम्बन्ध में ज्ञापन देकर अवगत कराया ၊ ग्राम प्रधानों ने कहा कि मनरेगा में रेत पर 154 रुपये / प्रति घनमीटर रॉयल्टी ली जा रही है जबकि अन्य विभागों में यह 110 रूपये प्रति घन मीटर है ၊ मनरेगा में पक्के कार्यो हेतु 45 प्रतिशत रनिंग भुगतान दिलाये जाने ,कुशल श्रमिको के पारिश्रमिक का भुगतान मनरेगा श्रमिकों के साथ ही करने , ग्राम प्रधानो को कोरोना वॉरियर घोषित करने , मनरेगा में प्रवासियों की गांव में संख्या को देखते हुये प्रति जॉब कार्ड दो सौ दिन करने व ग्राम प्रधानों का मानदेय बीस हजार प्रतिमाह करने तथा बीपीएल व अंत्योदय कार्डों का सर्वे ,सत्यापन पुनः कराये जाने की मांग की ၊ ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान संगठन अध्यक्ष रविन्द्र राणा , प्रधान धनपाल कठैत ,मुकेश रावत , देवचंद रमोला , मोहन नेगी , संदीप रावत , विनोद रावत , संगीता रावत , सुशीला चौहान , सुमेर राणा , महावीर चौहान उपस्थित रहे ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें