उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में टिहरी के गौरव सकलानी, 12 वीं में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने किया टॉप
रिपोर्ट.. भगवान सिंह
देहरादून.. उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा परिणाम आज जारी हो गए हैं. कोरोना महामारी के चलते इस साल उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा परिणाम करीब एक से डेढ़ महीने देर से जारी हुए हैं।
इंटरमीडिएट में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी हैं। इस बार कक्षा 12वीं का परिणाम पिछले साल के ज्यादा 80.26 प्रतिशत रहा। साल 2019 में यह परिणाम 80.13 प्रतिशत था। इस साल 12वीं में 83.63 फीसद बेटियों ने सफलता हासिल की है, जबकि 76.68 फीसद बालक उत्तीर्ण हुए हैं।
वहीँ हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने उत्तराखंड टॉप किया है। जबकि हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा हैं। तीसरे स्थान पर पौड़ी गढवाल की शिवानी रावत हैं।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में टिहरी के गौरव सकलानी, 12 वीं में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने किया टॉप
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है हाई स्कूल में 2020 का कुल परीक्षा फल 76.91%है,इसमें बालिकाओ का उत्तीर्ण प्रतिशत82.65% है,तथा बालकों को का उत्तीर्ण
71.39%रहा है।
हाई स्कूल में गौरव सकलानी एसवीएमआईसी न्यू टिहरी गढ़वाल के छात्र ने हाई स्कूल में 451 अंक प्राप्त करके प्रदेश की श्रेष्ठा सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।वही छात्रा जिज्ञासा ने 500में से 489 ,97.8%लॉकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
इंटरमीडिएट परीक्षा फल 2020 का कुल परीक्षा फल 80.26 प्रतिशत है।इसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.3, तथा बालको का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.8 रहा।
Km beauty। vatsal, pt pooranand tiwari jaspur,उधमसिंहनगर, की छात्रा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 483 कुल 96.60%प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की वरिष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है
10वीं की टॉपर्स लिस्ट
20049752 गौरव सकलानी
20142106 जिज्ञासा
20069439 शिवानी रावत
20081624 तनुज
20086941 लक्षित सिंह बिस्ट
20047985 आंचल
20079774 ओम प्रपन दीप
20135654 विवेक कुमार दिवाकर
20003712 अकाश कुमार
20048028 सुमित राणा
कक्षा 12वीं के टॉपर्स
इस साल 12वीं कक्षा में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने राज्य टॉप किया है।
दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी और तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें