जि‌०प० सदस्य बलवंत रावत ने क्षेत्रीय टॉपर को घर घर जाकर दी बधाई


रिपोर्ट.. ज्योति  डोभाल 
टिहरी.. प्रतापनगर धारमंडल कफलोग से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने आज अपने क्षेत्र के टॉपर विद्यार्थियों के घर घर जाकर मिठाई खिला कर दी बधाई, क्षेत्र के स्वर्गीय गोविन्द सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज धारकोट से विद्यार्थी बलराज ने 500 में से 474 अंक 94.8 प्रतिशत के साथ अपने गांव ग्राम सभा पटूडी के साथ पूरे प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने कहा कि पहाड़ में विकट परिस्थितियों को देखते हुए में बधाई देता हूं इनके माता - पिता और समस्त गुरुजनों को जिन्होंने कड़ी मेहनत कर विद्यार्थी बलराज को इस स्तर तक पहुंचाया है, । वर्तमान समय में कई लोग पढ़ाई लिखाई के लिए गांवो से पलायन कर रहे है, परन्तु बलराज ने वो कर दिखाया कि गांव में रह कर भी अच्छी पढ़ाई की जा सकती है। तथा बलराज के गांव से ही कोमल नेगी पुत्री धीरज नेगी ने भी 80 प्रतिशत, और धनराज पुत्र  धीरज लाल ने भी 78.02 प्रतिशत के साथ पूरी ग्राम सभा में  खुशियों का माहौल बना दिया है। साथ ही क्षेत्र के समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी बधाई देता हूं और जो छात्र-छात्राएं रह गए वह अपना हौसला परास्त ना करें आगे जाकर कड़ी मेहनत करें।


 साथ ही में इन सभी छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, तथा होनहार विद्यार्थियों के लिए हर संभव मदद करने के लिए इनके साथ खड़ा हूं। इस मौके पर शहीद हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा धारमंडल के पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गजेन्द्र नेगी, ग्राम प्रधान पटूडी शुभम नेगी  , मनीष नेगी, नवीन नेगी आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान