जो प्रवासी करना चाहते हैं स्वरोजगार वो निम्न नम्बरों पर करें सम्पर्क


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी:-जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मंगेश घिल्डियाल के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने जनपद में अपने घर वापस लौटे प्रवासियों से अनुरोध किया है कि जो प्रवासी अपने गांव में ही प्रवास कर आजीविका हेतु कृषि, उद्यान, पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन आदि से स्वरोजगार करना  चाहते हैं। वे विभागीय मोबाइल नंबर- 87916 07766, 87915, 87915 24815 पर योजनाओं की जानकारी इत्यादि हेतु संपर्क सकते हैं।

1 टिप्पणी:

  1. माननीय डी.एम. टिहरी श्री घेलडियाल जी का जिला टिहरी में हार्दिक स्वागत और शुभकामनाएं मैं व्यक्ति गत तौर से माननीय डी.एम. साहब की कार्य शैली की बहुत प्रशंसा करता हूं और जिले को अग्रणीय जिला बनाने में नित नए नए कार्य योजनाओं को पटल पर लाने में दिन रात मेहनत कर रहे हैं । आज १५०००/ से ज्यादा तनख्वाह पाने वाले सभी रासन कार्ड धारकों से चाहे पीले कार्ड धारक हों सफेद को तुरंत जमा करने के निर्देश दिए गए हैं जो कि स्वागत योग्य है, फिर आने वाले समय में इन सबका सही सदुपयोग किया जा सकेगा ,आशा करता हूं माननीय डी.एम. साहब के नेतृत्व में हमारा राज्य खूब तरक्की करपायेगा जय उत्तराखंड।

    जवाब देंहटाएं