महगाई के बिरोध मे कांग्रेस का प्रदर्शन


रिपोर्ट.. ज्योति  डोभाल 
टिहरी.. काेराेना महामारी के दाैर मे बढती महंगाई के विराेध मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के कार्यकर्ताओ  ने पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी के नेतृत्व मे जुलुस प्रदर्शन कर राज्य एंव केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और  कहा कि भाजपा सरकार आवश्यक वस्तुओ  के दामाें मे बेतहासा वृद्धि करके गरीबाें की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी                       शुक्रवार काे प्रतापनगर पट्टी राैणद रमाेली के भैंतलाखाल मे एकञित हुये ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ  ने देश मे डीजल पेट्राैल सहित आवश्यक वस्तुओ  के दामाें की गयी बेतहासा वृद्धि के विराेध मे जुलुस प्रदर्शन कर जाेरदार नारेबाजी करते हुये केंद्र एंव राज्य सरकार का पुतला दहन किया आैर डीजल पैट्राेल मे दामाें मे हुयी बेतहासा वृद्धि काे वापस लेने की मांग की प्रदर्शनकारियाें का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी कहा कि देश मे जहां राेजगार संसाधन खत्म हाेने से लाखाें बेराेजगार सडक पर आ गये है गरीबाें का चूल्हा जलना मुश्किल हाे रखा है वहीं राज्य एंव केंद्र की सरकारें महंगाई बढाकर गरीबाें की जेब मे डाका डालने का कार्य करके अंबानी जैसे बडे घरानाें की जेंबे भरने का काम कर रही है उन्हाेने कहा कि काेराेना काल के चलते छाेटे छाेटे काराेबार ठप्प हुये हैं ताे अंबानी जैसे बडे काराेबारियाें की कमाई मे इजाफा हाे रहा है उन्हाेने तत्काल मंहगाई वृद्धि वापस न लेने पर उग्र आंदाेलन की चेतावनी दी है  विराेध प्रदर्शन करने वालाें मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ब्लाक कांग्रेस  कमेटी को अध्यक्ष सब्बल सिह राणा,  रमेश बगियाल, शाैरभ रावत,  जय सिह चाैहान,  युद्धवीर कलूडा,  शूरवीर भंडारी, प्रधान चंद्रवीर रावत,  ञिलाेक बिष्ट, जसवीर  कंडियाल बालेंद्र बरवाण,  मुरारी पंवार,  बीर लाल गैराेला,  दीपक बगियाल,  मुलायम भंडारी,  धीरज नेगी,  लाखी सिह बगियाल, ध्यान सिह,  दीपक बगियाल,  मनभावन बगियाल,  भीम सिह आदि शामिल थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान