मंत्री अरविन्द पांडे ने हरेला कार्यक्रम के तहत रोपे पौधे


रिपोर्ट.. वीरेंद्र  नेगी 
उत्तरकाशी .. अरविंद पांडे मंत्री विद्यालय शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एंव पंचायती राज ने शुक्रवार को हरेला कार्यक्रम के तहत यू जे वी एन एल गेस्ट हाउस चिन्यालीसौड़ में पत्रकारों से कहा कि उम्मीद करता हूं कि प्रत्येक व्यक्ति अपने  जीवन में 10-10 पौधों का वृक्षारोपण करें निश्चित ही व पौधे बड़े होकर हमारा संरक्षण व संवर्धन करेंगे अच्छा वायुमंडल मिलेगा वअच्छा स्वास्थ्य भी  होगा l 

आयु लंबी होगी ऐसे  में आम जनमानस से अपेक्षा करता हूं कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में वृक्षारोपण करना चाहिए l  उन्होंने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता प्रदेश में अच्छी होनी चाहिए हमारी सरकार  मुख्यमंत्री इस प्रदेश को इमानदारी से नई दिशा प्रदान कर रहे हैं  l 


उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में पहाड़ों से पलायन एक प्रमुख समस्या है यह माना जाता है कि शिक्षा उन सुविधाओं में से एक है जिसके उच्च गुणवत्ता युक्त ना होने के कारण लोग पहाड़ों से पलायन कर रहे हैं यह मेरा संकल्प है कि मैं शिक्षा को पलायन का कारण नहीं रहने दूंगा इसी दिशा में हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश में पहाड़ के दुर्गम प्रत्येक विकासखंड में ऐसे दो सभी विद्यालयों से युक्त उत्कृष्ट विद्यालय खोले जाएंगे जो सी बी एस सी बोर्ड से मान्यता प्राप्त होंगे और जिनमें अंग्रेजी माध्यम में शत - प्रतिशत शिक्षण करवाया जाएगा l 


उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान भूख की वजह से किसी की भी जनहानि ना हो इसको लेकर  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों को प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो राशन देने का जो निर्णय लिया है वह अकल्पनीय है प्रदेश के अंदर केंद्र सरकार द्वारा ऑल वेदर सड़कों का निर्माण भी काफी तेजी से चल रहा है जो कि विकास की दिशा में बड़ी उपलब्धि है हम चाहते हैं रिवर्स पलायन का सदुपयोग किया जाए शिक्षा की वजह से पलायन न हो हमारी सरकार इस और प्राथमिकता से कार्य कर रही है l


 जो भी विद्यालय ऑनलाइन पढ़ाई संचालित कर रहे हैं सरकार व हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार वह ट्यूशन फीस ले सकते हैं मगर जो प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन शिक्षा देने का काम नहीं कर रहे हैं वह फर्जी तरीके से लिस्ट बनाने को लेकर फीस वसूल रहे हैं शिकायत आने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी l 


 मंत्री  पांडे ने कहा कि हमें  प्रकृति और पर्यावरण के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए जो मानव के अस्तित्व विकास का आधार है सभी से अपील है कि अपने आस - पास सभी प्रकार के प्रदूषण कम करने में हरसंभव योगदान दें l पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के संकल्प सहित आइए प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाएं वृक्ष लगाएं l


तत्पश्चात  मंत्री  ने चिन्यालीसौड़ छोटी नागणी  में पहुंच कर दीप प्रज्वलित कर हरेला कार्यक्रम के तहत रुद्राक्ष पेड़ का वृक्षारोपण किया व जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने  मंत्री  को रुद्राक्ष का वृक्ष भेंट भी किया उन्होनें वृक्षारोपण के दौरान कहा की जैसा वृक्ष लोगों को जीवन दान देकर अपनी पहचान बनाता है 

आपका व्यक्तित्व भी उतना ही बड़ा बना रहे ऐसी मैं कामना करता हूं प्रकृति जितनी स्वास्थ्य अच्छी होगी मानव जाति मानव जीवन उतना ही स्वस्थ व उत्तम होगा इस पुनीत कार्य के लिए हरेला कार्यक्रम के तहत अस्कोट से आराकोट की यात्रा के दौरान आप सभी का सकारात्मक सहयोग व समर्थन मुझे अवश्य मिलेगा ऐसी आशा करता हूं l

इस अवसर पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि 6 जुलाई से 16 जुलाई तक चलने वाले हरेला कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए प्रकृति के संरक्षण को लेकर सभी व्यक्ति अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें वह पेड़ों के संवर्धन को लेकर समय-समय पर अपनी सहभागिता प्रदान करें l 

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, डुंडा ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, नागड़ी चिन्यालीसौड़ प्रधान शशिबाला जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रीति जोशी,  भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ विजय बडोनी, पूर्व प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह पवार,भाजपा महामंत्री हरीश डंगवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा शीशपाल रमोला,  उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, पुलिस उपाधीक्षक दीवान सिंह मेहता, उप क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, निधि बेनजोला सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें