विधायक गंगोत्री व जिलाधिकारी आशीष चौहान ने की महत्वपूर्ण बैठक


वीरेंद्र सिंह नेगी 
 उत्तरकाशी : जिला सभागार कक्ष में विधायक गंगोत्री  गोपाल सिंह रावत व जिलाधिकारी आशीष चौहान ने जिला प्रधान संगठन की  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों के संबंध में  संबंधित अधिकारियों की सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए महत्वपूर्ण  बैठक l

बैठक में जिला विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 36 स्वीकृत कनिष्ठ अभियंताओं के सापेक्ष वर्तमान में विकासखंड भटवाड़ी में दो कनिष्ठ अभियंताओं को छोड़कर 34 कनिष्ठ अभियंता कार्यरत है  l 

विधायक रावत ने कहा कि की आगामी 10 दिनों में विकासखंड भटवाड़ी में दो  कनिष्ठ अभियंताओं की नियम अनुसार तैनाती की जाए l उन्होंने कहा कि सभी जिलों से रॉयल्टी कटौती  का संज्ञान लेकर शासन को पत्र प्रेषित करें  l विधायक रावत ने  कहा कि राज्य स्तर पर  जिन समस्याओं का निराकरण होना है. मुख्यमंत्री से इस संबंध में पत्राचार के माध्यम वार्ता की जायेगी व शीघ्र ही सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कर लिया जाएगा l  

उपस्थित प्रधान जनप्रतिनिधियों ने  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी मे आ रही समस्याओं पर आगामी 10 दिनों में कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया l 

जिलाधिकारी  चौहान ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रॉयल्टी के सभी शासनादेशों का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें l 

बैठक में जिला विकास अधिकारी विमल कुमार, जिला प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रताप रावत, सहित अन्य ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि मौजूद थे ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें