भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आंखो मे काली पट्टी बांधकर दिया धरना


देहरादून : आज दिनांक 2 जुलाई को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा डी ए वी पीजी कॉलेज देहरादून में आँखों मे काली पट्टी बांध कर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ सीधे प्रमोशन एवं 6 महीने या 1 सेमेस्टर की फीस माफ करने की मांग को लेकर धरना दिया गया ।
इस अवसर में विकास नेगी ने कहा है जैसे की पूरा भारत कोरोना कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है जिसे हमारा उत्तराखंड भी अछुता नहीं है और जिस प्रकार केंद्र एवं राज्य सरकार जिस प्रकार छात्र विरोधी  फैसले ले रही है एवं उनकी चिंता न करते हुए सीधे प्रोमोशन नही दे रहे है जिससे ज्ञात होता है एवं समझ आता है कि "कास मोदी भी पढ़े लिखे होते तो आज हमारे साथ खड़े होते" 
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के मांग है कि 
1 सभी छात्र चाहे वो कोई भी विश्विद्यालय के हो या किसी भी प्रकार प्राइवेट या रेगुलर सभी को सीधे प्रमोशन दिया जाए
2 सभी की 6 महीने की फीस माफ की जाए।
इस अवसर में विकास नेगी ने कहा है जैसे की पूरा भारत कोरोना कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहा है जिसे हमारा उत्तराखंड भी अछुता नहीं है। 
इस अवसर में प्रकाश नेगी,उज्ज्वल सेमवाल,अजय सैनी,भूपेंद्र सिंह,शुभम,मुकुल सप्रा,शुगम जोशी ,साकिब,आशीष,सचिन,सौरभ जोशी आदि छात्र मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें