नगर पालिका चम्बा मे हुई अनुश्रवण समिति की बैठक


रिपोर्ट.. ज्योति  डोभाल 
चम्बा.. आज नगर पालिका परिषद चंबा में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर योजना के क्रियान्वयन हेतु अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. जिस में स्ट्रीट वेंडर तथा उनके परिवार के सदस्य भी सम्मिलित हुए. उन्हें योजना की विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें बताया गया कि आप इस ऋण की राशि से कैसे अपना कार्य में बढ़ोतरी कर सकते हैं. स्ट्रीट वेंडर्स को अनुश्रवण समिति की बैठक में ही  उनके पहचान पत्र भी वितरित किए गए. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर को उनके काम में बढ़ोतरी करने के लिए 10,000 का ऋण प्रदान किया जा रहा है और यदि वह इसे सफलतापूर्वक अदा कर देते हैं तो बाद में भी वह ऋण लेने के पात्र बने रहेंगे. समिति की बैठक में सिटी मिशन मैनेजर अरविंद जोशी, द्वारा सभी स्ट्रीट वेंडर योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई.  समिति की बैठक में शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक के पुनीत कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर अनुज कुमार, हरीश भट्ट और तमाम स्ट्रीट वेंडर उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें