ओएनजीसी के सहयोग से जिला अस्पताल को एक वेंटिलेटर तथा पांच सौ N-95 मास्क , पांच सौ पीपीई किट प्रदान की गई



रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी 
उत्तरकाशी : ओएनजीसी के सहयोग से स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को  कोविड-19 महामारी से लड़ने हेतु एक वेंटिलेटर तथा 500 n95 मास्क व 500 पीपीकिट बुधवार को जिला कार्यालय परिसर में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत व जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की मौजूदगी में प्रदान की गयी  l 

इस अवसर पर गंगोत्री विधायक  रावत ने कहा कि ओएनजीसी के सहयोग से स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा दी गयी  सामग्री से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से लड़ने हेतु वारियर्सों को मजबूती मिलेगी वहीं एक वेंटिलेटर मिलने से अब जनपद मे 10 वेंटिलेटर हो गए है जो वैश्विक महामारी से लड़ने हेतु प्रभावी रूप से कार्य करेगें l  

उन्होंने ओएनजीसी व स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जिस प्रकार विभिन्न संस्थाए फाउंडेशन इस महामारी से  लड़ने हेतु अपना अमूल्य महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं वह काबिले तारीफ है  l

 उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को सरकार द्वारा वैश्विक महामारी के नियमों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा तभी जाकर हम इस महामारी पर पूर्ण रूप से काबू कर पायेंगे l 

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीपी जोशी, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन अध्यक्ष सुंदर खोलिया, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, सदस्य एम0 के0 झा, रोहित मित्तल, अनु कुमार सहित अन्य मौजूद थे  ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें