पहली मानसून मे मनरेगा के कार्यो की खुलती पोल सुरक्षा दीवार स्वयं की सुरक्षा नही कर पाई .
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी.. भारत सरकार ने जंहा मनरेगा के तहत ग्राम वासियों को रोजगार व गांव को सुदृढ़ बनाने के लिए मनरेगा जेसे कार्य ग्राम प्रधानो को सौंपा है ।
जिससे मनरेगा के कार्यो से लोगो को रोजगार व गांव प्रगति की औऱ अग्रसर हो । सभी गांव सुंदर व विकसित हो ।
वही दूसरी औऱ वीरपुर डुंडा मे कुछ औऱ तस्वीर देखने को मिल रही है ।
मनरेगा के द्वारा हुए कार्यो की पोल खुलती दिख रही है । पहली बारिश के समय ।
अभी मानसून ने पहली दस्तक ही दी । वही मनरेगा के द्वारा लगी सुरक्षा दीवारे डहने शुरु हो चुकी है ।
अब ये बात समझ से परे है । जो दीवार सुरक्षा के लिए लगाई गई थी । वही स्वंय की सुरक्षा नही कर पाई तो केसे कहे की दीवारे सुरक्षा प्रदान करेगी ।
इससे यही साबित होता है । सुरक्षा दीवार के नाम पर घटिया गुणवत्ता का प्रयोग किया गय़ा है । दीवार पहली बारिश को नही झेल पाई । इससे साफ संकेत मिल रहे ।सुरक्षा दीवार के नाम पर लीपा पोती की गई है ।
कागजो मे कार्य को सही दिखाया जा रहा है । जमीनी हकीकत कुछ औऱ दिख रही है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें