प्रधान अरविन्द चौहान सहित कई लोग हुए कांग्रेस मे शामिल



रिपोर्ट.. ज्योति  डोभाल 
टिहरी..   आज कंगसाली गांव में प्रधान अरविंद सिंह चौहान, सुरजीत सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस प्रताप नगर राॅविन कुमांई, हरीश चौहान के नेतृत्व में पूर्व विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी व कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस में सामिल हुए।
        इस अवसर पर पूर्व विधायक  विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रताप नगर में पर्यटन विकास की नींव रखी गई थी लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार में सब चौपट हो गया है, झील के ऊपर के गांव के लिए पर्यटन विशेषज्ञ कंसलटेन्टो की टीम लगाए गए और मंथन के बाद अंधकार है सांदणा से डोबरा पुल तक सड़क कांग्रेस ने स्वीकृत कराई, कंगसाली से डोबरा चांठी पुल तक व कंगसाली से झील तक व कंगसाली से अरोड़ा महाविद्यालय तक सडक का प्रथम चरण  स्वीकृत किया लेकिन ववर्तमान भाजपा सरकार में अभी तक सड़क निर्माण नहीं हो पाया। 
        नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मदन नेगी रोपवे शुरू करवाने से लेकर, मदननेगी में मिनी सिडकुल की स्थापना, ओखला में पॉलिटेक्निक, लम्बगांव मे आईआईटी, प्रताप नगर में जड़ी-बूटी शोध संस्थान केंद्र  की स्थापना, प्रताप नगर में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, रजाखेत में वानिकी विश्वविद्यालय से लेकर तमाम ऐसे-ऐसे कार्य किये,  लेकिन आज बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज भाजपा शासन काल मे सब चौपट हो गया है।  
        नेगी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि  कांग्रेस जनता के साथ मिलकर इन सब स्वीकृत मांगों को लेकर जबरदस्त आंदोलन करेगी और इन नकली और फर्जियो का चेहरा बेनकाब करेगी।  
        सम्मिलित हुए कार्यकर्ताओं मे अरविंद सिंह चौहान प्रधान रोबिन कुमाई,मनीष चौहान, मनदीप चौहान, संजीत चौहान, मनजीत चौहान, हरीश चौहान, मनीष कुमाई, रमेश चौहान, सुरेंद्र चौहान, पंकज चौहान, गिरीश चौहान, कोमल चौहान,मुकेश पंवार, अजीत चौहान, हिमांशु चौहान, मनजीत राज, राजपाल, मनीष आदि दर्जनों लोगों ने विक्रम सिंह नेगी के कार्यों के प्रति  आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें