पत्रकार जनता और प्रशासन के बीच करता है सेतु का कार्य : मंगेश घिल्डियाल जिलाधिकारी


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी :  आज नई टिहरी प्रेस क्लब की  कार्यकारणी का  एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस क्लब की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि टिहरी जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल रहे ၊
इस उपलक्ष में अध्यक्ष गंगा थपलियाल ने जिलाधिकारी को प्रेस क्लब के निर्माणाधीन हॉल , कमरे दिखाये व जिलाधिकारी के करकमलों से हॉल के लोकार्पण की बात कही ၊
प्रेस क्लब महामंत्री अनुराग उनियाल ने कहा कि जिस प्रकार से जिलाधिकारी ने टिहरी में कदम रखते ही टिहरी को बहुत कम समय में कोरोना मुक्त किया है वो काबिले तारीफ है ၊ वहीं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द बिस्ट ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा सभी को साथ लेकर चलना और सटीकता के साथ अपने कार्य का निर्वहन करना ही उनको टॉप जिलाधिकारी की लिस्ट में खड़ा करता है जिसकी जितनी तारीफ की जाये कम हैं ၊ इस दौरान अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष पत्रकारों की पुर्नवास सम्बन्धी समस्यायें रखी गई जिसके समाधान हेतु जिलाधिकारी ने हामी भरी ၊

 जिलाधिकारी ने कहा कि मैने बागेश्वर , रुद्रप्रयाग में ड्यूटी की है परन्तु जिस प्रकार से चौथा स्तम्भ प्रशासन के साथ तालमेल बना कर चलता है वह काबिले तारीफ है ၊ उन्होने कहा कि मीडिया ही शासन ,प्रशासन की खबरों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करता है ၊ कहा कि मीडिया एक सेतु का कार्य करता है जिस कारण लोगों तक सही जानकारी पहुंच पाती है ၊ 

इस मौके पर प्रेस क्लब के द्वारा जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया ၊
 इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगा थपलियाल , महामंत्री अनुराग उनियाल , उपाध्यक्ष ओम रमोला , पूर्व अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट ,ज्योति डोभाल , दीपक , अंकित ,मुकेश पंवार , राजेश डयूंडी ,बलबीर नेगी , सुभाष राणा ,  मुकेश रतूड़ी ,सूर्या रमोला ,मुनेन्द्र नेगी , जय प्रकाश पाण्डे सहित पत्रकार उपस्थित रहे ၊

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें