पूर्व गंगोत्री बिधायक मिले ऑलवेदर प्रभावितो से



रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी 
उत्तरकाशी.. पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण ने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों से मिले .आलवेदर रोड की कटिंग से आवासीय बस्ती खतरे में। 

बरसाली क्षेत्र के बन्दरकोट के पास हुए भूस्खलन के कारण आबादीय बस्ती खतरे में। आल वेदर रोड की कटिंग से आवासीय बस्ती खतरे में। 
पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण ने मौके पर पहुंचकर प्रभावितों का दुःख दर्द सुना।
लगातार हो रहे भू-धंसाव के कारण यहां निवासरत लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। कल रात्रि को हुई भीषण वर्षा के कारण भूस्खलन से लोगों के आशियाने खतरे की जद में आ गए। 

लोगों की पीड़ा का संज्ञान लेते हुए पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण जब आज यहां पहुंचे तो उन्होंने यहां निवासरत लोगों की समस्याओं पर आपदा प्रबंधन अधिकारी को तत्काल ग्रामीणों को फौरी तौर पर मदद पहुंचाने को कहा, इसी के साथ उन्होंने प्रभावित परिवारों की लाइट, पानी की व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभागों से बात की। 

पूर्व गंगोत्री विधायक ने  शासन-प्रशासन से यहां निवासरत ग्रामीणों की तात्कालिक रहने की व्यवस्था, आवागमन हेतु क्षतिग्रस्त रास्तों का निर्माण, प्रभावित स्थानों पर फ्लड लाइट की व्यवस्था करने का आग्रह भी किया। 

तात्कालिक व्यवस्था के अलावा उन्होंने क्षतिग्रस्त मकानों के प्रतिकर एवं पुनर्वास के लिए भी मांग की। 

इस अवसर पर उनके साथ बरसाली क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, विनोद पड़ियार, यशपाल सजवाण के अलावा प्रभावित दिनेश कुमांई, रामकृष्ण नोटियाल, सूर्यमणि शाह, दिनेश शाह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।



        बिजयपाल सजवाण पूर्व गंगोत्री बिधायक 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव