मास्क ना पहनने एवं नियमो का उल्लंघन करने वालो पर हो रही कार्यवाही


रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल 
नई टिहरी:- जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल  की अगुवाई में कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर जनपद मैं जागरूकता एवं सतर्कता अभियान  सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। वहीं कोरेंटिन के नियमों का उल्लंघन व मास्क पहनने की अनिवार्यता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों  द्वारा  कार्यवाही निरंतर गतिमान है।  बुधवार को तहसील नैनबाग क्षेत्रान्तर्गत बिना मास्क पहनने की अनिवार्यता के उलंघन पर 10 व्यक्तियों एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन न करने पर 03 व्यक्तियों के कुल तेरह सौ रुपए के चालान किये गए। नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर में बिना मास्क के घूमते हुए 13 व्यक्तियों का चालान करते हुए 650 रुपए की धनराशि वसूल की गई l तहसीलदार प्रतापनगर द्वारा कोविड-19 के तहत निर्धारित नियमो के उलंघन पर 6 पुरूष व 1 महिला से दंडस्वरूप 700 रुपए वसूले गए।  थाना हिंडोला खाल पुलिस द्वारा ग्राम  जरोला पट्टी बनगढ़ मैं दो होम क्वॉरेंटाइन स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं मास्क ना पहनने पर  कुल 24  व्यक्तियो का चालान करते हुए 2400 संयोजन शुल्क वसूला गया। थाना देवप्रयाग  पिछले 2 दिन में थाना क्षेत्रान्तर्गत मास्क न पहनने पर 61 लोंगो व सोशल डिस्टनसिंग के उलंघन पर  26 लोंगो के खिलाफ चालान  की कार्यवाही की गई । चौकी प्रभारी आगराखाल एस.आई हिम्मत शाह द्वारा ग्राम ओडाडा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होम- क्वॉरेंटाइन किए गए सभी व्यक्तियो द्वारा क्वॉरेंटाइन नियमों का पालन करना पाया गया। थाना इंचार्ज चम्बा सुंदरम शर्मा द्वारा थाना  चम्बा क्षेत्र की ग्राम सभा गुल्डी, ग्राम सभा सिलकोटी,  ग्राम सभा खडीखाल, ग्राम सभा गुनोगी में  होम व संस्थागत कोरोनटाईन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम गुल्डी में-02 व्यक्ति  संस्थागत कोरोंनटाईन, ग्राम सीलकोटी-02 व्यक्ति संस्थागत व ग्राम खडीखाल मे संस्थागत महिला-03, संस्थागत पुरुष -02, होम कोरोन्टाईन महिला-04 तथा पुरुषों की संख्या-04  ग्राम गुनोगी अपर में पुरुष -01 को होम कोरोनटाईन किया गया है। निरीक्षण के दौरान कॉरेन्टीन की स्थिति सामान्य पाई गई। वहीं ग्राम सभाओं में लोगों को मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी के बारे में भी जागरूक किया गया। उन्होंने बात कि खड़ीखाल की एक विधवा महिला का परिवार उसके बीमार होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, स्थित को देखते हुए थाना चम्बा की तरफ से 25 किलो की रसद सामग्री किट भी मौके पर प्रदान की गई। नगर पालिका परिषद चंबा में बुधवार को मास्क न पहनने पर 12 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही द्वारा कुल 1000 रुपए जुर्माना वसूल गया। थाना कोतवाली नई टिहरी के प्रभारी द्वारा ग्राम बागी का निरीक्षण किया गया। बागी में होंम कॉरेन्टीन किये गए व्यक्तियो द्वारा कॉरेन्टीन नियमो का पालन सामान्य पाया गया। वहीं थाना क्षेत्रान्तर्गत सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उल्लंघन करने वाले 114 व्यक्तियों का चालान कर 11,400 का संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया है। तहसील घनसाली के ग्राम कोठी एवं कवीडांग मे होम क्वारंटीन किए गए व्यक्तियों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी के द्वारा क्वारंटीन नियमो का पालन किया जाना पाया गया। वहीं मास्क न पहनने की दशा में 10 व्यक्तियो का चालान करते हुए 1000 रुपये का संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें